बीपीएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा की मार्कशीट जारी, 27 अगस्त तक कर सकेंगे डाउनलोड
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, बिहार सरकार के तहत बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मार्कशीट जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in. पर जाकर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं, साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विज्ञापन संख्या 02/2023 के तहत अधिसूचित इस भर्ती परीक्षा का परिणाम 9 जुलाई, 2024 को घोषित किया गया था। भर्ती अभियान का उद्देश्य आयोग में पुलिस उप-निरीक्षकों के कुल 1275 रिक्त पदों को भरना है।
7 अगस्त तक कर सकते हैं डाउनलोड
आयोग ने कहा है कि मुख्य लिखित परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा के उपरांत अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का परीक्षाफल 9 जुलाई को प्रकाशित किया गया था। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्तांक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा का रोल नंबर/रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि डालकर अपना प्राप्तांक देख सकते हैं एवं अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परिणाम वेबसाइट पर 27 अगस्त, 2024 तक उपलब्ध रहेगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, पीएमटी/पीईटी परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी।
बीपीएसएससी पुलिस एसआई मार्कशीट डाउनलोड करने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत पुलिस एसआई मार्क शीट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।