1799 रुपये में लॉन्च हुआ यूट्यूब सपोर्ट वाला फीचर फोन
भले ही स्मार्टफोन हर किसी की पहली पसंद है, लेकिन फीचर फोन खरीदने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इन्हीं को देखते हुए ब्लैकजोन मोबाइल्स ने 4G कनेक्टिविटी के साथ एक नया फीचर फोन पेश किया है। फीचर फोन टॉरस 4G कई खास खूबियों के साथ लॉन्च हुआ है। टॉरस 4G की खास बात है कि इसमें YouTube शॉर्ट सपोर्ट दिया गया है। जिससे सीधे अपने डिवाइस से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट के साथ लोग जुड़े सकते हैं।
4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट
फोन डुअल जियो सिम सपोर्ट और जियो, एयरटेल और वोडाफोन के साथ डुअल 4G VoLTE कम्पैटिबिलिटी भी प्रदान करता है, जो सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिहाज से कोई दिक्कत न हो। Taurus 4G शानदार डिजाइन के साथ आया है। नॉर्मल फीचर फोन यूज करने वालों के लिए यह शानदार विकल्प है। इसमें 2.4 QVGA ब्राइट डिस्प्ले शार्प विजुअल प्रदान करता है। इसमें 3000mAh की बड़ी बैटरी के साथ, टॉरस 4Gen दिया गया है।
64GB स्टोरेज और 9 भाषाओं का सपोर्ट
टॉरस 4G किंग वॉयस से लैस है, जो वॉयस-गाइडेड नेविगेशन की पेशकश करके पहुंच को बढ़ाती है। इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए जा सकते हैं। यह 9 भाषाओं का सपोर्ट करता है। इसमें ओपेरामिनी ब्राउजर दिया गया है। इसमें 64GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है। Taurus 4G की कीमत 1799 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है।
फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है और इसमें तुरंत कॉल साइलेंसिंग के लिए वन-टच म्यूट, एंटरटेनमेंट के लिए रिकॉर्डिंग क्षमताओं के साथ वायरलेस FM जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसमें बिल्ट-इन फ्लैश एलईडी टॉर्च दी गई है। इसमें प्राइवेसी मोड फीचर भी दिया गया है।