थाईलैंड पहुंचा शख्स, एयरपोर्ट से तुरंत उठाया बैग, तेजी से दौड़ते-दौड़ते पहुंचा यहां…
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कोई अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से रातों-रात इंटरनेट सेंशेसन बन जाता है, तो कोई सड़कों पर अलग अंदाज में खाना बेचकर लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाता है. लेकिन कुछ लोग इन सबसे अलग रास्ता अपनाते हैं और लोग उनके वीडियो को वायरल करके बता देते हैं कि वे उन्हें कितना पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स थाईलैंड पहुंचता है. प्लेन के लैंड होते ही, वो एयरपोर्ट पर पहुंचता है. फिर बैग के आने का इंतजार करता है. जैसे ही बैग उसके हाथ में आता है, वो तुरंत दौड़ना शुरू कर देता है. वो थाईलैंड की सड़कों पर लगातार दौड़ता रहता है. उसे एक खास जगह पर पहुंचना होता है. हालांकि, वीडियो में भले ही बैग लेकर वो दौड़ना शुरू कर देता है, लेकिन इमिग्रेशन के लिए उसे रुकना भी पड़ा होगा.
वीडियो में नजर आ रहे इस शख्स का नाम मार्टिन ब्रावो है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. मार्टिन अलग-अलग देशों की सैर करते हैं और वहां के खान-पान से जुड़े वीडियोज भी शेयर करते हैं. लेकिन साथ ही साथ वे दौड़ते हुए अपने पसंदीदा शॉप तक जाने का वीडियो भी बनवाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मार्टिन थाईलैंड के बैंकॉक में एयरपोर्ट पर लैंड करते हैं. वे तुरंत बैग उठाकर दौड़ना शुरू कर देते हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें किसी खास जगह पर तुरंत पहुंचना है. वो लगातार दौड़े जा रहे हैं. वे दौड़ते-दौड़ते थाईलैंड के फूड्स मार्केट में पहुंचते हैं. वहां पर जाकर मार्टिन अपने पसंदीदा फूड्स को खाना शुरू कर देते हैं. मार्टिन को देखकर ऐसा लगता है मानो वे काफी दिनों से भूखे हों. इतना ही नहीं, मार्टिन के प्रोफाइल को हमने देखा तो पाया कि वे चूहे तक को खा जाते हैं.
इंस्टाग्राम पर मार्टिन को 1 लाख 77 हजार लोग फॉलो करते हैं. वहीं, उनके इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इतना ही नहीं, लाखों लोगों ने उनके वीडियो को लाइक किया है तो हजारों ने शेयर किया है. कमेंट्स भी लोग जमकर कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए सैम टायलर (Sam Tyler) नाम के यूजर ने लिखा है कि ऐसा बताया जा रहा है कि ये शख्स अभी भी लगातार दौड़ रहा है. एक अन्य ने कमेंट किया कि मैंने सोचा था कि यह बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है. वहीं, सकुलरात नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि मैं कल्पना कर सकती हूं कि पसंदीदा फूड्स खाने की कितनी ज्यादा तलब होती है. ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है. जब मैं यूरोप से वापस आई तो मैं सोमटम खाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कभी भी.. मैं जब बैंकॉक एयरपोर्ट से सड़क तक दौड़ने का यह वीडियो देखता हूं, मुझे थाई स्ट्रीट फूड बहुत याद आने लगता है, जो मुझे वाकई में बहुत पसंद है.