बाहर से नजर आ रही थी लकड़ी की साधारण सिल्ली, शख्स ने हाथों से किए इसके दो हिस्से
अगर आप किसी खजाने की तलाश में हैं तो शायद आप जमीन की खुदाई करेंगे. लेकिन क्या उसके लिए आप पेड़ के तने को काटेंगे? शायद नहीं क्योंकि पेड़ के तने को काटने से आखिर किसी को मिलेगा ही क्या? लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खास इसीलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें जब पेड़ के तने को जो कि एक लकड़ी के लट्ठे या सिल्ली की तरह दिख रहा था, काटा गया तो उसके अंदर कुछ ऐसा मिला जिसे देख कर किसी को यकीन नहीं होगा.
जी हां आमतौर पर पेड़ के तने के ऐसे लट्ठे के अंदर सड़ी हुई लकड़ी, बहुत से कीड़े मकोड़े या फिर कोई सांप या अजगर से ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा. लेकिन जब वीडियो में एक शख्स ने इसे काट कर दो हिस्सों में फाड़ा तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गई. उसके अंदर एक नहीं बहुत से छत्ते थे.
जैसे ही सिल्ली को वह शख्स फाड़ता है अंदर ऊपर से नीचे तक मधुमक्खी के कई छत्ते फैले हुए थे. हर छत्ते के मोम में शहद भरा हुआ था और अंदर मधुमक्खियां थी. यह वाकई हैरानी की बात थी क्योंकि आम तौर पर मधुमक्खियां किसी पेड़ की टहनी के बार ही लटकते हुए छत्ते बनाती हैं. इस तरह से सिल्ली के अंदर छत्ते बने कभी नहीं देखे जाते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो के कैप्शन में, “2024 का सबसे मधुर लॉग” लिखा है. bal_avcisi अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 3 करोड़ 90 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. अंकाउंट के अन्य वीडियो देख कर पता चलता है कि यह शख्स इसी तरह से अनूठी जगहों से मधुमक्खियों के छत्ते खोज कर शहद निकालता है.
कई यूजर्स ने कमेंट में इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर इन मधुमक्खियों को छेड़ा ही क्यों जा रहा है? वहीं एक यूजर ने सवाल उठाया, “कुछ सालों में जंगली शहद और जंगली मधुमक्खियों जैसी कोई चीज़ नहीं होगी. आप कुछ किलो शहद के लिए उनके आवासों को नष्ट कर रहे हैं. क्या यह वास्तव में कुछ पैसों के लिए इसके लायक है?” वहीं कई लोगों ने इस पर शक भी जाहिर किया और पूछा, “कहीं लड़की इसी मकसद से तो नहीं काटी गई थी कि मधुमक्खियां घर बना लें?” फिर भी हैरान होने यूजर्स भी कम नहीं थे.