जम्मू-कश्मीर: भाजपा में शामिल होंगे अपनी पार्टी के जुल्फिकार अली

जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केंद्र शासित प्रदेश में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी घोषणा चुनाव आयोग ने शुक्रवार को की थी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि अली ने गृह मंत्री शाह के साथ मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा सहित जम्मू-कश्मीर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अली ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनके पार्टी में शामिल होने से भाजपा मजबूत होगी। पेशे से वकील और राजौरी की डरहल विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के टिकट पर दो बार के विधायक अली 2015 से 2018 के दौरान पीडीपी और भाजपा गठबंधन की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

हालांकि जून 2018 में भाजपा के समर्थन वापस लेने के कारण महबूबा मुफ्ती की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी। उसके बाद 2020 में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में पीडीपी के कई नेताओं ने अपनी पार्टी बना ली, जिसमें जुल्फिकार अली भी संस्थापक सदस्यों में शामिल थे।

Back to top button