ट्रेन में ही थ्रेडिंग करने लगी महिला, देखती रही हैरान भीड़

लड़कियों के लिए खुद के रूप-रंग में निखार लाना कितना जरूरी है ये तो आप समझते ही होंगे. इसी वजह से वो हमेशा पार्लर जाती रहती हैं जहां वो थ्रेडिंग से लेकर वैक्सिंग आदि जैसे कई ट्रीटमेंट लेती हैं. भौं के बाल जरा सा भी बढ़ जाएं तो उन्हें खराब महसूस होने लगता है. पार्लर में या फिर घर में बुलाकर थ्रेडिंग (Woman do threading in train) करना तो ठीक है, पर क्या आपने कभी किसी को चलती ट्रेन में थ्रेडिंग करते देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @sheliganguly ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जो बनगांव लोकल (Bangaon local threading video) का है. ये लोकल ट्रेन सियालदह से बनगांव तक चलती है. लोकल ट्रेन होने की वजह से ग्रामीण इलाकों के और निम्न वर्ग के लोग भी इसमें यात्रा करते हैं. भीड़भाड़ वाली इस ट्रेन (Threading in train video) में कई यात्री नजर आ रहे हैं जो हैरान दिख रहे हैं. हैरान इसलिए क्योंकि उनके बीच में एक लड़की फर्श पर बैठी है और उसके पीछे एक महिला खड़ी है.

ट्रेन में थ्रेडिंग करने लगी महिला
पीछे खड़ी महिला के हाथ में एक धागा है, जिसकी मदद से वो नीचे बैठी महिला की भौं काट रही है और उसे शेप दे रही है. ये देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि वो महिला उसकी थ्रेडिंग कर रही है. हैरानी की एक बात और है कि वो दरवाजे के काफी पास खड़ी है, अगर ट्रेन अचानक से रुकती है या फिर उसे यात्रियों से धक्का लगता है, तो वो नीचे गिर सकती है. पर वो महिला वहीं खड़े होकर मजे से थ्रेडिंग करती जा रही है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 96 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि दोनों ही बहुत निडर हैं क्योंकि एक अपनी भौं को खतरे में डाल रही है और एक अपनी जान को. वहीं एक ने स्त्री फिल्म का डायलॉग दोहराया- ‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है!’

Back to top button