शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका में अपेक्षा से बेहतर रिटेल बिक्री और बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों ने अमेरिकी इंडेक्स को मजबूती दी, जिससे दुनिया भर के बाजारों को शानदार सपोर्ट मिला। घरेलू बाजार में भी सेंसेक्स और निफ्टी में आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई। निफ्टी के सभी सेक्टर्स हरे निशान में हैं, जहां ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर के इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखी जा रही है।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.67 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.67 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 593.67 प्वाइंट्स यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 79,699.55 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 172.30 प्वाइंट्स यानी 0.71 फीसदी के उछाल के साथ 24,316.05 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 79,105.88 और निफ्टी 24,143.75 पर बंद हुआ था।

निवेशकों को हुआ 3.67 लाख करोड़ का मुनाफा
एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,44,29,443.69 करोड़ रुपए था। आज यानी 16 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,47,97,106.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,67,662.95 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

Back to top button