भरतपुर, जयपुर, अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून जबरदस्त रूप से सक्रिय है। बीते 24 घंटों में जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर में बारिश हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 150 एमएम बारिश जयपुर में देखने को मिली। मौसम विभाग की चेतावनी है कि आज भी पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं कल से मानसून की सक्रियता कम हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी और कहीं अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 17 अगस्त से राजस्थान में बारिश का दौर कम हो सकता है। बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई है।

इधर जयपुर की नाहरगढ़ की पहाड़ियों में स्थित आथुनी कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बूंदी में एक पुलिस की जीप तेज नाले में बह गई। पुलिस के जवानों को स्थानीय लोगों ने बचाया। जयपुर ग्रामीण में जल भराव को देखते हुए आज कक्षा एक से 5 तक के स्कूलों में छात्रों का अवकाश रखा गया है।

Back to top button