ठाणे पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का किया भंडाफोड़

ठाणे पुलिस ने नेपाल से जुड़े फोन छीनने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी इसी साल 22 अप्रैल को हुई थी, जबकि दूसरी गिरफ्तारी 10 अगस्त की हुई। दूसरे आरोपी को पुलिस ने ठाणे के  माजीवाड़ा से गिरफ्तार किया है। वह चार माह से गिरफ्तारी से बच रहा था।

नेपाल भेजा जाता था चोरी का फोन

पुलिस के मुताबिक, दोनों पर शहर भर में 5.4 लाख रुपये के 24 मोबाइल फोन चुराने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, दूसरे आरोपी  अजहरुद्दीन मोइनुद्दीन मोमिन ने छह अपराधों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इस दौरान उसने बताया कि चोरी किए गए सभी फोन को मुंबई और मध्य प्रदेश के रास्ते नेपाल भेजा जाता था।

24 चोरी का फोन हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से अब तक 5.4 लाख रुपये मूल्य के 24 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले से जुड़े अन्य लिंक और मोबाइल स्नैचिंग रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की जांच कर रही है। 

Back to top button