मध्य प्रदेश : सागर, दतिया में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ के गुजरने से कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दतिया, सागर, निवाड़ी ओरछा में बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 से ज्यादा जिलों में मध्यम और कुछ जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, राजधानी भोपाल में सुबह रिमझिम बारिश हुई। विदिशा में भी हल्की बारिश हुई है।
मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में आज के लिए अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार गुरुवार को सागर, दतिया रतनगढ़, निवाड़ी ओरछा में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, सिंगरौली, सीधी, शहडोल बाणसागर बांध पर मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। रायसेन भीमबेटका, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, मंडला कान्हा डिंडोरी, दमोह, उमरिया बांधवगढ़, अनूपपुर अमरकंटक, नीमच के साथ-साथ श्योपुर कलां, मुरैना, गुना में हल्की बारिश अशोकनगर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा उदयगिरि, आगर मालवा, शाजापुर, मंदसौर गांधीसागर बांध, रतलाम धोलावाड़, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, जबलपुर भेड़ाघाट देर रात बारिश हो सकती है। कटनी, पन्ना, सतना चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि गुरुवार को उत्तर और पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना ज्यादा है। उन्होंने बताया कि नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यहीं से मानसून ट्रफ एमपी के सीधी होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। 2 अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। सागर, दतिया रतनगढ़, निवाड़ी ओरछा में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।