वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम घोषित
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। 18 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मैपहाका और ऑलराउंडर जेसन स्मिथ को पहली बार दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड में जगह मिली है।
पता हो कि क्वेना मैपहाका आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने केवल छह मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। इसमें तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। मैपहाका ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल में भी अपना डेब्यू किया था।
कोच नए खिलाड़ियों को पाकर उत्साहित
वहीं, स्मिथ के पास दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में खेलने का अच्छा अनुभव है। प्रोटियाज टीम के सफेद गेंद कोच रोब वॉल्टर ने मैपहाका और स्मिथ के शामिल होने पर उत्सुकता जताई।
कोच ने कहा, ”हम जेसन स्मिथ और क्वेना मैपहाका के स्क्वाड में जुड़ने से उत्साहित हैं। जेसन के हाल के प्रदर्शन प्रभावी हैं और गेंद व बल्ले से उनके योगदान देने की क्षमता हमारी टीम में गहराई लाएगी। क्वेना में काफी प्रतिभा है और इस दौरे से उनके पास मूल्यवान अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का मौका है।”
कई खिलाड़ियों को आराम
दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को आराम दिया है। वॉल्टर ने कहा, ”इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया क्योंकि उनका कार्यभार प्रबंधन जरूरी है।”
बता दें कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच क्रमश: 25 और 27 अगस्त को खेले जाएंगे। त्रिनिदाद इन तीनों मैचों की मेजबानी करेगा।
दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड
एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवान फेरीरा, बीजोर्न फॉर्टूइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूजर, क्वेना मैपहाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैन और लिजाड विलियम्स।