बारिश से बालटाल रूट को नुकसान, अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित

श्री अमरनाथ यात्रा को मंगलवार दूसरे दिन भी स्थगित किया गया। बालटाल रूट से किसी भी यात्री को पवित्र गुफा के लिए नहीं भेजा गया। बताया जाता है कि गत रविवार को बारिश से बालटाल रूट को नुकसान हुआ है। अनाधिकारिक तौर पर पहले ही पहलगाम रूट से यात्रा बंद कर दी गई है। 14 और 15 अगस्त को सुरक्षा कारणों से भी यात्रा स्थगित रखी जा सकती है। अब तक 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।

आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से पहले ही श्रद्धालुओं के जत्थे को नहीं भेजा जा रहा है। सभी श्रद्धालु सीधे ही बालटाल बेस कैंप तक पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बालटाल रूट के लिए वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को आगे पवित्र गुफा के लिए नहीं भेजा जा रहा है। वहीं, महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी बुधवार सुबह 10 बजे महादेव गिरि दशनामी अखाड़ा ट्रस्ट भवन से मुख्य मार्ग के लिए पवित्र अमरनाथ के मंदिर के लिए रवाना होगी।

उधर, श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन (साबलो) ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर यात्रा को स्थगित रखने पर स्पष्ट करने के लिए कहा है। संगठन के अध्यक्ष राजन गुप्ता, महासचिव एच के चुग, वित्त सचिव विजय मेहरा, पीआरओ पंकज सोनी और फकीर चंद वर्मा, पहलगाम-पवित्र गुफा मार्ग के मार्ग समन्वयक ने कहा ऐसी सूचना है कि बिना कोई ठोस कारण के दोनों रूट से यात्रा बंद कर दी गई है। इससे आखिरी जत्थों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।

बोर्ड को देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में बालटाल-पवित्र गुफा व पहलगाम-पवित्र गुफा मार्ग पर सेवाएं प्रदान कर रहे सेवा प्रदाताओं और भंडारे वालों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जो भंडारे वाले यात्रियों के न आने के कारण अपना संचालन बंद करना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी विलंब के एनओसी जारी करते हुए वापस भेजा जाए। यह पहली बार नहीं है, 2023 के दौरान भी पहलगाम, चंदनवाड़ी-पवित्र गुफा मार्ग के यात्रियों को बालटाल की ओर मोड़ दिया गया था।

उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारी न तो अपने मोबाइल फोन पर की गई हमारी कॉल रिसीव कर रहे हैं और न ही कॉल बैक कर रहे हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारी संपर्क कर कोई उचित जानकारी नहीं दे रहे हैं।

Back to top button