उत्तराखंड, हिमाचल की शानदार जगहें, जहां आप 7 से 10 हजार में कर सकते हैं लॉन्ग वीकेेंड की प्लानिंग!

अगर आप वर्किंग हैं और बहुत वक्त से घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन छुट्टी के चलते हर बार ये प्लान चौपट हो जा रहा है, तो अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independance Day) और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) की छुट्टी में बना सकते हैं इत्मीनान से घूमने का प्लान। ये दोनों फेस्टिवल आसपास पड़े रहे हैं, जिससे लॉन्ग वीकेंड बन रहा है। भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं, जिन्हें घूमने के लिए एक से दो दिन का वक्त काफी नहीं होता, तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलने वाला। 

इतने दिनों की छुट्टी को एन्जॉय करने के लिए जेब में पैसे भी होने चाहिए। आपकी इस समस्या का भी समाधान है हमारे पास। यहां हम उन ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के बारे में जानेंगे, जिन्हें आप मात्र 10 हजार के अंदर निपटा सकते हैं। 

दिल्ली के आसपास घूमने वाल बजट डेस्टिनेशन

उत्तराखंड- वैली ऑफ फ्लॉवर्स, चोपता-तुंगनाथ, चार धाम यात्रा, मुक्तेश्वर, चकराता, औली।

हिमाचल- डलहौजी, अंडरेट्टा, लेह-लद्दाख, मैकलोडगंज, स्पीतिवैली, सेथन वैली, खज्जियार

राजस्थान- उदयपुर, जयपुर, माउंट आबू, पुष्कर, जोधपुर

मध्य प्रदेश के आसपास घूमने वाले बजट डेस्टिनेशन

खजुराहो, पचमढ़ी, भेड़ाघाट, कान्हा नेशनल पार्क, ओरछा, मांडू, सांची, उज्जैन, बांधवगढ़ नेशनल पार्क

बैंगलुरु के आसपास घूमने वाले बजट डेस्टिनेशन्स

स्कंदगिरी, कुर्ग, कनकपुरा, सकलेशपुर, चिकमंगलुरू, वायनाड, ऊटी, काबिनी

केरल के आसपास घूमने वाले बजट डेस्टिनेशंस

अलेप्पी, मुन्नार, वरकला, कुमारकोम, कोवलम, पुवर आईलैंड, इडुक्की, थ्रिसूर

इनके अलावा हाल-फिलहाल आईआरसीटीसी ने भी कई सारे टूर पैकेज लॉन्च किए हैं, आप उन्हें भी देख सकते हैं। लॉन्ग वीकेंड को दोस्तों के साथ प्लान करेंगे, तो बजट और कम हो सकता है। बजट में ट्रैवल के लिए महंगे होटल्स के बजाय होमस्टे का ऑप्शन चुनें, ट्रैवल के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करें और शॉपिंग सोच-समझकर करेंगे, तो आप और भी पैसे बचा लेंगे, तो सोचना क्या, इन ऑप्शन में से चुन लें ऐसी कोई जगह, जहां आप लंबे समय से मौज- मस्ती की प्लानिंग कर रहे हैं। 

Back to top button