बच्चों पर भी चढ़ेगा देशभक्ति का रंग, जब उन्हें पहनाएंगे ये आउटफिट!
इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसकी तैयारी लोगों ने पूरी कर ली है। ये दिन हर भारतवासी के लिए गौरव और अभिमान का दिन है। इस दिन चारों तरफ देशभक्ति की झलक देखने को मिलती है। स्वतंत्रता दिवस के दिन को पूरे देश में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। स्कूलों से लेकर दफ्तर तक तिरंगे के रंगों में रंगे नजर आते हैं।
इसी के चलते हर कोई अपने-अपने तरीके से देश की आजादी का जश्न मनाता है। इस दिन स्कलों में तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे पर भी देशभक्ति का रंग चढ़ाना चाहती हैं तो उन्हें कुछ खास आउटफिट पहनाकर स्कूल भेजें।
यहां हम आपको बच्चों के लिए कुछ ऐसे आउटफिट आइडिया देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप उनके लुक को अलग बना सकते हैं। अगर आपका बच्चा स्वतंत्रता दिवस के दिन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है, तो उसमें ये लेख आपकी मदद करेगा।
तिरंगा साड़ी पहनाएं
अगर आपके पास सफेद रंग की शिफॉन की साड़ी है तो उसपर तिरंगा लगाएं। इस तरह की साड़ी आपके बच्ची पर काफी खूबसूरत लगेगी। इसके साथ उसके हाथों में तिरंगे वाले ब्रेसलेट पहनाएं और तिरंगे वाला ब्रोच भी साड़ी पर लगाएं।
लाल बॉर्डर वाली साड़ी
इस दिन हर कोई भारत माता को नमन करता है। ऐसे में आप अपनी बेटी को सफेद साड़ी पहनाकर तैयार कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस साड़ी पर लाल रंग का चौड़ा बॉर्डर लगा हो। इसके साथ उनके माथे पर मुकुट पहनाकर हाथों में तिरंगा पकड़ाएं।
झांसी की रानी के जैसी नौवारी साड़ी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अकेले के दम पर अंग्रेजों को नाको चने चबाने पर मजबूर कर दिया था। ऐसे में अपनी बिटिया को आप उन्हीं की तरह नौवारी साड़ी पहनाकर स्कूल भेज सकते हैं। नौवारी साड़ी पहनाते वक्त उसके हाथ में तलवार अवश्य दें और सिर पर पगड़ी जरूर बांधें।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जैसी ड्रेस
नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी की जंग में काफी अहम किरदार निभाया था। ऐसे में आप उनके जैसे कपड़े पहनकार अपने बेटे को स्कूल भेज सकते हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। आप आज ही जाकर अपने बेटे के नाप की ऐसी ड्रेस खरीद सकते हैं। अगर आप अपने बेटे को नेता जी बनाकर स्कूल भेजेंगे तो हर कोई उसकी तारीफ करेगा।
पहनाएं धोती
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के लिए अहिंसा का रास्ता चुना था, और वो इसमें सफल भी हुए। ऐसे में आप अपने बेटे को उन्हीं की तरह से धोती और गमछा पहनाकर भी स्कूल भेज सकती हैं। इसमें उनका लुक महात्मा गांधी जैसा लगेगा। इस तरह से तैयार करते वक्त बेटे को गोल फ्रेम वाला चश्मा लगाना कतई न भूलें। इसी से उसका लुक पूरा होगा।