सीटों के बंटवारे पर फडणवीस लगाएंगे अंतिम मोहर, भाजपा की कोर कमेटी ने लिया फैसला!

भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे और सहयोगियों के साथ बातचीत पर निर्णय लेंगे। भाजपा की मुंबई इकाई की कोर कमेटी ने बैठक कर इसका निर्णय लिया। भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने इसकी जानकारी दी।

भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि इस कदम का उद्देश्य कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को सुव्यवस्थित करके अवांछित देरी को रोकना है। उन्होंने कहा, ‘(राज्य इकाई की) कोर कमेटी की मुंबई में बैठक हुई है, जिसमें सीटों के बंटवारे और विधानसभा क्षेत्रों के चयन से संबंधित सभी निर्णय लेने की शक्तियां फडणवीस को सौंपी गई हैं।’

पार्टी पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी बैठक में हुए शामिल

पार्टी पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री एवं मुंबई उत्तर से सांसद पीयूष गोयल भी बैठक में शामिल हुए। 

फडणवीस को मिला सीट बंटवारे का अधिकार 

शेलार ने बैठक को लेकर कहा कि जीत के लिए फार्मूले को अंतिम रूप देने के साथ-साथ सहयोगी दलों के साथ योजना और सीट बंटवारे की व्यवस्था की पुष्टि की गई। उन्होंने आगे कहा कि फडणवीस को इस संबंध में पूरा अधिकार दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 2019 में 104 सीटें जीतीं।

लोकसभा में 23 से घटकर नौ हुईं भाजपा की सीटें

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की अध्यक्षता वाली राकांपा भी शामिल है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने राज्य की 48 सीटों में से केवल 17 सीटें जीतीं। जबकि भाजपा की राज्य में लोकसभा सीटें 23 से घटकर नौ हो गईं। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी को 30 सीटें मिलीं।

Back to top button