भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, रास्ते की कराई जाएगी मरम्मत

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। बारिश के चलते रास्ते की मरम्मत की जरूरत है। इसको देखते हुए 12 अगस्त के लिए यात्रा को रोक दिया गया है। मरम्मत का कार्य पूरा होने पर फिर से यात्रा शुरू कर दी जाएगी। 

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग की तत्काल मरम्मत और रखरखाव के कार्य करने की जरूरत है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कल बालटाल मार्ग से किसी भी यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा से जुड़ा आगे का अपडेट समय-समय पर दिया जाएगा।

बता दें कि शनिवार को भी आधार शिविर से कोई जत्था नहीं भेजा गया। आखिरी पड़ाव में चल रही यात्रा में श्रद्धालु सीधे ही बालटाल रूट के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच शनिवार को 1608 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए थे। इसके साथ यह आंकड़ा 510570 तक पहुंच चुका है।

Back to top button