पंजाब : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब में रविवार सुबह हुई बारिश से जहां लोगों को राहत मिली वहीं लोगों को सड़कों व घरों में जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशामी का सामना करना पड़ा। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही पंजाब के 14 जिलों पटियाला, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, एस.ए.एस नगर, जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, रूपनगर, एसबीएस नगर, मोगा और तरनतारन में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

बारिश के चलते राज्य के औसत तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद लोगों को को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। लोगों के घरों में पानी घुस गया जिस कारण लोगों का नुकसान हुआ है।  

Back to top button