जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय
राजस्थान में आज अलवर तथा भरतपुर में अतिभारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून की गतिविधियां अभी सप्ताह भर तक जारी रहेंगी। इस दौरान यहां भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। राजस्थान के उपर बीते दो दिनों से परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में व्यापक वर्षा हो रही है।
तात्कालिक चेतावनी
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा करोली में अगले कुछ घंटों में लिए भारी वर्षा की तात्कालिक चेतावनी भी जारी की है। बीते 24घंटों की बात करें तो प्रतापगढ़ जिलें में सर्वाधिक 112 एमएम वर्षा हुई है। इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है।
राजस्थान के करौली में शनिवार की बारिश से ही बाढ़ के हालात हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज दौसा, सवाई माधोपुर और करौली में आज कल से भी ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की है। इन तीनों जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब क्षेत्र में 204 एमएम से ज्यादा बारिश होने का अनुमान हो। शनिवार को करौली में 166 एमएम बारिश हुई जिसके चलते वहां रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार और घरों में पानी घुस गया। बारिश के चलते वहां करीब 800 क्यूसेक पानी की आवक हुई।
बीसलपुर में जलस्तर 312 पार
इधर राजस्थान के लिए अच्छी खबर यह है कि बीसलपुर का जल स्तर 312 मीटर को पार कर चुका है। सुबह 10 बजे के अनुसार बीसलपुर का जल स्तर 312.13 मीटर पर पहुंच चुका है और इसके कैचमेंट एरिया में आने वाली सबसे बड़ी त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर के गेज पर चल रही है। बीसलपुर जयपुर, अजमेर और टोंक के लिए लाइफ लाइन है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है जिससे तीन बड़े जिलों की प्यास बुझती है।