आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्य प्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 450 पदों पर किया जायेगा। MPESB ITI Training Officer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 9 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं।
मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारीयों के कुल 450 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अंतिम तिथि 23 अगस्त तक MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदक सम्बंधित ब्रांच या ट्रेड से आईटीआई, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
MPESB ITI Training Officer के लिए आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार अलग से छूट रहेगी।
चयन प्रक्रिया
MPESB ITI Training Officer भर्ती में आवेदकों का चयन के लिए दो चरण होंगे। पहले आवेदकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी उसके बाद दस्तावेज परिक्षण किया जाएगा।
भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर “आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024” की लिंक पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपने सामने एमपी ऑनलाइन एमपीईएसबी का पेज ओपन होगा।
यहाँ पर आपको प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
इस तरह आप आसानी से MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
आवश्यक तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 09 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2024
आवेदन में संशोधन की तिथि: 09 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 तक
परीक्षा की तिथि: 30 सितम्बर 2024
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 560 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी / ओबीसी/ ईडब्लूएस/ दिव्यांग वर्ग के लिए 310 रुपये देना होगा।