राजस्थान : मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन वर्षा का दौर जारी रहेगा। इसमें कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 9 से 13 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले 3 घंटों के लिए प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 12 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, टोंक, हनुमानगढ़ में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। सुबह 8 बजे इन 12 जिलों में 3 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ में हल्की बारिश हो सकती है।
अब तक 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश
प्रदेश में मानसून सीजन में इस बार औसत से करीब 43 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में अब तक कुल 352.87 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि की औसत वर्षा 246.53 एमएम रहती है। सीजन में अब तक सबसे ज्यादा वर्षा पाली में हुई है। यहां कुल 936.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।
प्रदेश के बांधों में आवक जारी है
प्रदेश के 690 बांधों में से बुधवार रात तक 107 बांध पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं 386 बांध आंशिक रूप से भर चुके हैं। बीसलपुर में जल स्तर 311.600 मीटर को पार कर चुका है तथा अब भी पानी की आवक वहां जारी है।