हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा

हरियाणा में राज्य की खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, 14 अगस्त को नोटिफिकेशन के साथ ही नॉमिनेशन शुरू होंगे। वहीं 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। जिसके बाद 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

बता दें कि हरियाणा की एक रिक्त राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए 3 सितंबर 2024 को सुबह 9 से 4 बजे वोट डाले जाएंगे। उसी दिन 5 बजे वोटों की गिनती करके रिजल्ट जारी होंगे।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा की पांच में से एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है। ये सीट अभी तक कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्‌डा के पास थी। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफा के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई है। दीपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव जीता है। जिसके बाद उनकी राज्यसभा सीट को खाली करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Back to top button