कानपुर: यूट्यबर शिवानी कुमारी पहुंची गांव, ग्रामीणोंने किया जमकर स्वागत

सहायल क्षेत्र की अरिहारी गांव की रहने वाली यूट्यबर शिवानी कुमारी बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफार्म से निकलने के बाद पहली बार अपने गांव आईं। यहां लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। बिग बॉस में अपनी गांव की बोली की वजह से उन्हें कई बार सेलिब्रेटी ने निशाना बनाया। 
वहीं, बिग बॉस से एलिमिनेशन के बाद भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी। गांव पहुंचने के बाद लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। लोगों कहा कि बिग बॉस में आकर उन्होंने अपने गांव का नाम रोशन किया है।

बिग बॉस के घर से गांव लौटी शिवानी का कहना है कि बिग बॉस के घर में उसे एक बात तो समझ में आ गई कि शिक्षित होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिग बॉस के घर में सभी बहुत पढ़े लिखे थे। इसकी कमी उसे वहां पहुंचने पर पता चली। अगर पढ़ी होती, तो उन लोगों का अच्छे से सामना कर पाती।

बिग बॉस में मिले पैसों को लड़कियों की पढ़ाई पर खर्च करूंगी
कहा कि वह बिग बॉस में मिले पैसों को गांव की लड़कियों को पढ़ाने पर खर्च करेगी। इससे उन लड़कियों को भविष्य में पढ़ाई को लेकर कोई दिक्कत न हो। वहीं शिवानी का कहना है कि जिस भाषा शैली के बलबूते पर आज वह बिग बॉस के घर तक पहुंची है।

अपनी बोली की वजह से सब्सक्राइबरों की पसंद हूं
बिग बॉस के घर में पहुंचने वाले अन्य लोग उसकी उसी भाषा को गंवार बता रहे थे। कहा कि आज वह अपनी इसी बोली की वजह से अपने सब्सक्राइबरों की पसंद बनी हुई है। अरमान मलिक को लेकर शिवानी कहती है कि दो पत्नियां होना समाज में गलत संदेश जाता है, लेकिन यह उनकी व्यक्तिगत लाइफ है।

बिग बॉस के घर में खेला जाता है गेम
बॉलीवुड में जाने का मौका मिलेगा, तो जरूर जाएंगी। बिग बॉस का घर जितना सरल दिखता है, अंदर उतना ही कठिन है। वहां गेम खेला जाता है। गेम में आगे बढ़ने में सभी एक दूसरे को कुछ भी कहने लगते हैं। ये किसी का भी मनोबल टूट जाता है। हालांकि, यहां मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला है।

Back to top button