गोंडा: 33 पदों के लिए 109 बूथों पर मतदान आज
त्रिस्तरीय पंचायत पदों के उपचुनाव के 33 पदों के लिए मंगलवार की सुबह 109 बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ब्लॉकों से रवाना की गईं। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बूथों पर मतदान होगा। 33 पदों के लिए 102 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 43,315 मतदाता करेंगे। जिला पंचायत सदस्य परसपुर चतुर्थ के एक पद के लिए छह उम्मीदवार हैं, जिस पर दो दावेदारों में ज्यादा जोर है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र के 21 पंचायतों में मतदान होना है। वहीं प्रधान के 11 पदों के लिए 53, तीन बीडीसी पदों के लिए सात व ग्राम पंचायत सदस्य के 18 पदों के लिए 36 दावेदार मैदान में हैं। सबसे महत्वपूर्ण 11 प्रधान पदों का चुनाव भी है, ऐसे में इन 11 पंचायतों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधान के लिए नवाबगंज ब्लॉक के जलालपुर, तरबगंज के खानपुर, शीशव, वजीरगंज के मोहनपुर, सहिबापुर, बल्लीपुर, सीरबनकट, रुपईडीह के पिपरा चौबे, कुरसहा तथा बभनजोत के पिपरा बाराखां में चुनाव होने हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। मतगणना के लिए 30 पार्टियों का प्रशिक्षण विकास भवन में हुआ है। बताया कि मतगणना बृहस्पतिवार को होनी है।