शहरी नरेगा और सफाई ठेके में कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर कार्रवाई

एसीबी ने आबूरोड नगरपालिका में कांग्रेस पार्षद भवनीश बारोट द्वारा की गई शहरी नरेगा, सफाई ठेके एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में अनियमितता बरतने की शिकायत को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए जांच की आवश्यकता जताई है। इस मामले में एसीबी जयपुर उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि  की ओर से स्वायत्त शासन विभाग एवं राजस्व मंडल अजमेर को पत्र भेजकर विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए अनुमति मांगी गई है। 

गौरतलब है कि इस मामले में आबूरोड नगरपालिका पार्षद भवनीश बारोट ने एसीबी महानिदेशक को पत्र भेजकर शहरी नरेगा, सफाई ठेके एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी। इसके बाद एसीबी ने इन्हें सही मानते हुए जांच की आवश्यकता जताई है। एसीबी उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि द्वारा स्वायत्त शासन विभाग एवं राजस्व मंडल को पत्र भेजकर विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए अनुमति मांगी गई है।

Back to top button