बारां, झालावाड़ और कोटा में आज बारिश का रेड अलर्ट
राजस्थान अगले 3 दिन मानसून अति सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी राजस्थान में अति तीव्र वर्षा होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी तीव्र वर्षा की चेतावनी है।
4-5 अगस्त को मानसून
इस अवधि में मानसून तंत्र राज्य में सर्वाधिक प्रभाव में रहेगा। इस दौरान कोटा उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें 4 अगस्त को कोटा संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।
5-6 अगस्त को मानसून
इस दौरान उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों की बात करें तो जैसलमेर के सम में 118 एमएम बारिश हुई। यह पूरी तरह से मरुस्थलीय इलाका माना जाता है।