IND vs SL: दूसरे वनडे में 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास

 भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 4 अगस्‍त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है।

इसके लिए रोहित को सिर्फ 2 रन बनाने होंगे। श्रीलंका के खिलाफ 2 रन बनाते ही भारतीय कप्‍तान पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का अहम रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा इस दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित ने तूफानी अर्धशतक लगाया था।

रोहित ने बनाए हैं 10768 रन

रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब 263 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 255 पारियों में उन्‍होंने 49.16 की औसत और 92.09 की स्‍ट्राइक रेट से 10767 रन बनाए हैं। वह वनडे में 5वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं।

पर्व भारतीय कोच ने अपने करियर में 340 वनडे खेले। इस दौरान 314 पारियों में उन्‍होंने 39.15 की औसत और 71.18 की स्‍ट्राइक रेट से 10768 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित 2 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर वनडे में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन सकते हैं।

वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर: 18426 रन

विराट कोहली: 13872 रन

सौरव गांगुली: 11221 रन

राहुल द्रविड़: 10768 रन

रोहित शर्मा: 10767 रन

पहले वनडे में रोहित का प्रदर्शन

सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार बल्‍लेबाजी की थी। उन्‍होंने 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। भारतीय कप्‍तान ने 123.4 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए थे। डुनिथ वेललेज ने उनका विकेट चटकाया था। मुकाबले की बात करें तो यह ड्रॉ रहा था।

Back to top button