ITR Filing का बना नया रिकॉर्ड, 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुए फाइल…
AY 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख अब जा चुकी है। टैक्सपेयर को 31 जुलाई 2024 (बुधवार) तक रिटर्न फाइल करना था। अगर कोई टैक्सपेयर इस समयसीमा के बाद रिटर्न फाइल करता है तो उसे पेनल्टी का भुगतान करना होगा।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल की संख्या के बारे में बताया। आयकर विभाग ने कहा कि 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल हो चुके हैं। विभाग द्वारा दिए गए बयान के अनुसार आकलन वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल हुए हैं। पिछले साल 6.77 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे।
न्यू टैक्स रिजीम हुए सबसे ज्यादा सेलेक्ट
विभाग के बयान के अनुसार आकलन वर्ष 2024-25 के लिए नयी कर व्यवस्था (New Tax Regime) के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं पुरानी कर व्यवस्था (Old Tax Regime) में दाखिल रिटर्न की संख्या 2.01 करोड़ है। भारी रिटर्न फाइल करने की संख्या में आई तेजी कर आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है।