अयोध्या दुष्कर्म मामला: पीड़िता के परिजनों से मिले मंत्री संजय निषाद

अयोध्या में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को जिला महिला अस्पताल में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बाहर निकल कर मीडिया से बात कर वह परिजनों का हाल बताते हुए रो पड़े।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई कर निषाद समाज को न्याय दिलाने का काम किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि उनका पीडीए का साथ देने का फॉर्मूला सिर्फ एक दिखावा है। अब तक उन्होंने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है और न ही आरोपी नेता को पार्टी से निकाला है।

वहीं, शनिवार सुबह ही प्रशासन की टीम आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी ढहाने बुलडोजर लेकर पहुंच गई है। बेकरी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

बेकरी का लाइसेंस रद्द होगा… बड़े भूखंड पर कब्जा करके बनाई गई थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन में आने के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान की बेकरी पर शनिवार को सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है। सहायक आयुक्त मानिक चंद ने बताया कि बेकरी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Back to top button