बच्चा है या एलियन! शरीर पर चमड़ी नहीं और मुंह में चमक रहे दांत

पश्चिम चम्पारण ज़िले के रामनगर प्रखंड में बुधवार को एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसकी आंखें मांस से ढकी हुई हैं.मांस की मात्रा भी इतनी अधिक है कि वो आंखों से बाहर निकल लटकती हुई नज़र आ रही है.कान, नाक तथा शरीर का हर एक भाग एक सफेद तत्व से ढका हुआ है.इतना ही नहीं, बच्चे का पूरा शरीर एक सफेद रसायन की मोटी पपड़ी से ढका हुआ है तथा उसके मसूड़ों में दांत भी दिख रहे हैं.
अनोखी बात तो यह है कि जिसने भी नवजात को पहली बार देखा, तुरंत उसकी तुलना किसी एलियन से कर डाली.चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे के इस अजीबो गरीब बनावट को लेकर डॉक्टर्स ने भी कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है.डॉक्टर्स का सिर्फ इतना ही कहना है कि बच्चा कन्जेनिटल डिफॉर्मिटी के साथ जन्मा है.अर्थात जन्मजात शारीरिक असामान्यता.
असामान्य है नवजात की बनावट
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे का जन्म पश्चिम चंपारण ज़िले के रामनगर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को हुआ. बताया जा रहा है कि रामनगर के खटौरी पंचायत के खटौरा गांव निवासी राजेश मुसहर की पत्नी रीमा देवी ने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया है.बच्चे का पूरा शरीर सफेद मोटी पपड़ी से ढका हुआ है.इसके अलावे नवजात के मसूड़ों में दांत है तथा आंखों की बनावट भी पूर्णतः असामान्य है.
डॉक्टर्स भी नहीं दे पाए पूरी जानकारी
नवजात की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया GMCH रेफर कर दिया गया है.हालांकि गुरुवार तक GMCH में बच्चे को एडमिट नहीं कराया गया है. रामनगर PHC के मेडिकल ऑफिसर,आइसी डॉ. चन्द्रभूषण ने बताया कि”इस नवजात में जन्मजात विकृति के लक्षण हैं. इसे कन्जेनिटल डिफाॅरमेटी कहा जाता है,क्योंकि नवजात के शरीर पर चमड़ी नही है और पैदाइशी दांत निकल आए हैं.यह बीमारी बेहद दुर्लभ है. यूं कहें तो, लाखों में से किसी एक बच्चे में ही ऐसे मामले देखने को मिलते हैं.