सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले किसानों का Masterplan

अमृतसर: खनौरी और शंभू बॉर्डर को बंद करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले गुरुवार को किसानों द्वारा पहली रणनीति बनाने की एक खबर सामने आई है। किसानों द्वारा आज पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और किसानों ने डीसी कार्यालयों की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार किसान मजदूर संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा की लड़ाई में एसकेएम भी अब राजनीतिक तौर पर सक्रिय हो रहा है। किसान नेता बलबीर सिंह का कहना है कि एसकेएम द्वारा प्रधानमंत्री, विपक्षी नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कुछ समय मांगा गया है। बता दें कि किसानों ने बैठक की मांग की है, परन्तु अभी तक तीनों नेताओं ने बैठक को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। बैठक में एमएसपी गारंटी कानून और बाकी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

Back to top button