IND vs SL: कुलदीप की निगाहें दिग्गज ऑलराउंडर के रिकॉर्ड पर

 भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार, 2 अगस्‍त से 3 वनडे मैचों की सीरीज का श्रीगणेश होगा। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने के बाद कई प्‍लेयर्स को आराम दिया गया था। वनडे सीरीज से इनमें से कुछ खिलाड़ी वापसी भी कर रहे हैं। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव शामिल हैं। इस सीरीज में चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

वनडे में कुलदीप यादव का प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने अपने करियर में अब तक 103 वनडे खेले हैं। इस दौरान 100 पारियों में उन्‍होंने 26.01 की औसत और 5.05 की इकॉनमी से 168 विकेट चटकाए हैं। वह वनडे में 11वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस लिस्‍ट में 10वें नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्‍होंने 120 मैच की 118 पारियों में 29.72 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 173 विकेट झटके थे। कुलदीप यादव को अगर इरफान पठान को पीछे छोड़ना है तो उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट चटकाने होंगे।

वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले: 334 विकेट

जवागल श्रीनाथ: 315 विकेट

अजीत अगरकर: 288 विकेट

जहीर खान: 269 विकेट

हरभजन सिंह: 265 विकेट

कपिल देव: 253 विकेट

रवींद्र जडेजा: 220 विकेट

वेंकटेश प्रसाद: 196 विकेट

मोहम्‍मद शमी: 195 विकेट

इरफान पठान: 173 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 12 मैच खेले हैं।

इस दौरान चाइनामैन गेंदबाज ने 21.55 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं।

4/43 श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे में कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय जहीर खान (66) हैं।

Back to top button