हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का सिरसा दौरा आज
हरियाणा के सीएम नायाब सैनी आज सिरसा दौरे पर रहेंगे। जुलाई माह में तीसरी बार वह सिरसा आ रहें हैं। यहां वे विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
इस मौके उनके साथ पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल,वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर,विधायक गोपाल कांडा, जर्मनी के फ्रंकफर्ट से सांसद राहुल कंबोज, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा, जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज,जिला मीडिया प्रभारी अमित सोनी सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि सिरसा पहुँचने पर CM नायब सिंह सैनी सीधा विधायक गोपाल कांडा के आवास पर जाएंगे । इसके साथ ही वे गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब भी जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी 11 बजे गांव संगर सरिस्तां में डेरा बाबा भुम्मणशाह पहुंचेगे। गांव संगर सरिस्तां में डेरा के मुख्य धाम में आयोजित 84वें राष्ट्रीय स्तरीय शहीदी महासम्मेलन 2024 में भी वह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे ।