गोंडा: चाची-भतीजे ने ट्रेन से कटकर दी जान

गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक युवक व उसकी रिश्ते की चाची ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू की है। गोंडा-गोरखपुर रेलखंड पर भवानीपुर कलां और इटियाथोक रेलवे स्टेशन के बीच कंचनपुर गांव के पास रविवार सुबह रेलवे लाइन पर महिला और युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। कंचनपुर के लोग खेतों की तरफ निकले तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। ग्राम पंचायत सरकांड पंडित पुरवा निवासी रामसमुझ ने युवक के शव की शिनाख्त अपने पुत्र रवींद्र (25) के रूप में की। जबकि महिला की पहचान रवींद्र की रिश्ते की चाची (32) के रूप में हुई। रामसमुझ ने बताया कि बेटे रवींद्र की शादी के लिए बातचीत चल रही थी। मगर वह शादी करने से मना कर रहा था। रामसमुझ ने बताया कि रवींद्र व महिला कंचनपुर कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते ट्रेन से कटकर जान दी है।

प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि रवींद्र व महिला की शिनाख्त के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बताया कि महिला के पति का दो वर्ष पहले देहांत हो चुका है। जिसके बाद से रिश्ते के भतीजे रवींद्र से उसकी नजदीकी हो गई थी। परिवार के लोग रवींद्र की शादी करना चाहते थे, आशंका है कि इसी के चलते दोनों ने खुदकुशी की है। मामले में जांच की जा रही है

Back to top button