पहली बार रखने जा रही हैं हरियाली तीज का व्रत, तो इन बातों को न करें नजरअंदाज

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत बुधवार, 07 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। ऐसे में यदि आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत करने जा रही हैं, तो कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखें, ताकि आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
हरियाली तीज व्रत के नियम
हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखने का विधान है। यदि आप निर्जला व्रत करने में सक्षम नहीं हैं, तो फलाहार व्रत करने का भी संकल्प लें सकते हैं। साथ ही इस दिन पर रंग का विशेष महत्व माना गया है। इसलिए अपने श्रृंगार में हरे रंग को शामिल करें जैसे- हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, हरी साड़ी आदि। इस विशेष दिन पर हाथों में मेंहदी भी जरूर लगाएं। इससे साधक को मां पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
माता पार्वती को अर्पित करें शृंगार
हरियाली तीज का पर्व माता पार्वती को समर्पित माना जाता है। ऐसे में जो महिला ये व्रत कर रही है, उसे मां पार्वती को 16 शृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए। इससे मां पार्वती अति प्रसन्न होती हैं और साधक को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।
इन कार्यों से बनाएं दूरी
हरियाली तीज के दिन व्रत करने वाले जातक को अपने मन में नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए। इस दिन वाद-विवाद से दूर रहें और न ही बड़े-बुजुर्ग का अपमान करें, वरना साधक व्रत के पूर्ण फल से वंचित रह सकता है।