कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु को अर्पित करें प्रिय फूल, सभी मुरादें होंगी पूरी

पंचांग के अनुसार, सावन में कामिका एकादशी 31 जुलाई (Kamika Ekadashi 2024 Date) को मनाई जाएगी। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस तिथि पर विधिपूर्वक श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए व्रत भी किया जाता है। ऐसा करने से साधक को किसी भी तरह को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। एकादशी की पूजा के दौरान विष्णु जी को प्रिय फूल जरूर अर्पित करने चाहिए।
मनोकामनाएं होंगी पूरी
अगर आप जीवन में खुशियों का आगमन चाहते हैं, तो कामिका एकादशी पर श्री हरि को कमल के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से जातक का जीवन खुशियों से भरा रहेगा और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
श्री हरि होंगे प्रसन्न
सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु को गेंदे के फूल अर्पित करें। इससे जातक को पूजा का शुभ फल प्राप्त होता है और श्री हरि प्रसन्न होते हैं।
दांपत्य जीवन होगा खुशहाल
कामिका एकादशी की पूजा में कदंब का फूल शामिल करने से इंसान को यमलोक के कष्टों से छुटकारा मिलता है और दांपत्य जीवन सुखी रहता है।
पूरे होंगे काम
इसके अलावा कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु को लाल गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं। मान्यता के अनुसार, गुलाब का फूल अर्पित करने से इंसान के बिगड़े काम पूरे होने लगते हैं और घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है।
कामिका एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 31 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में 31 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत किया जाएगा।