अब जयपुर से दिल्ली दूर नहीं; चंद घंटों में तय होगा सफर

जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है और इससे जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी सुविधा होगी। अब दिल्ली से जयपुर की दूरी केवल तीन घंटे में तय होगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, न केवल यात्रा का समय घटेगा बल्कि यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों में भी कमी आएगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने वाले जयपुर-बांदीकुई चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण में बगराना गांव में आ रही समस्याओं को दूर कर लिया गया है। इसके बाद काम तेजी से चल पड़ा है। दरअसल जयपुर के बगराना गांव में 250 से ज्यादा दुकानों, मकानों और अन्य संरचनाओं को हटाया गया है। जिला प्रशासन की समझाइश और मुआवजा वितरण के बाद यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

चल रहा क्लोवर लीफ का काम
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रैंप 1 और 2 व लूप 1 और 2 के निर्माण के लिए रहवासी संरचनाओं को हटाया जाना था। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) राजकुमार कस्वां, उपखंड अधिकारी (जयपुर-प्रथम) राजेश जाखड़, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर प्रभावितों को इसके लिए मनाया। इसके लिए संबंधित हित पक्षकारों को मुआवजा वितरित किया गया। इसके बाद दुकानों और मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हा पाई। एनएचएआई के प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग और प्रभावितों की सहमति के बाद प्राधिकरण का प्रयास रहेगा कि आगामी सितंबर तक क्लोवर लीफ और रैंप का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

बिना जाम सफर होगा आसान
इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने के बाद दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर तीन घंटे का हो जाएगा। साथ ही जाम से भी मुक्ति मिलेगी, जो सफर को आसान बनाएगी। 67 किमी. लंबे जयपुर-बांदीकुई चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य भी लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। एक हजार 368 करोड़ की लागत से बनने वाले इस लिंक एक्सप्रेस-वे में करीब 56 किमी का डामरीकरण भी हो गया है।

प्रोजेक्ट की मुख्य बातें

सदर्न रिंग रोड और जयपुर-आगरा हाईवे को सीधे क्लोवर लीफ और अन्य संरचनाओं के माध्यम से 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।
इस परियोजना के तहत आगरा रोड पर बगराना के पास दोनों तरफ क्लोवर लीफ का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए कुल 265 संरचनाओं को हटाया गया।
14 करोड़ 54 लाख 86 हजार 622 रुपये का संरचना मुआवजा अवार्ड जारी किया गया था।
क्लोवर लीफ के रैप 3 और 4 का कार्य अप्रैल-मई 2024 में प्रारंभ किया गया था, जिसके बाद रैप 1 और 2 का कार्य शुरू करवाया जाना था।

Back to top button