ब्यौहारी में शराब के नशे में धुत टीचर पहुंचा स्कूल

शहडोल जिले के ब्यौहारी में शिक्षा के मंदिर में शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, शराब के नशे में धुत शिक्षक प्रतिदिन स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।लोगों ने मामले की खबर अधिकारियों तक पहुंचाई है, लेकिन कार्रवाई न होने से अब ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार, ब्यौहारी ब्लॉक के शहरगढ़ गांव के बैरिहाई टोला में प्राथमिक विद्यालय में यह शिक्षक काफी दिनों से पदस्थ है और रोजाना शराब के नशे में विद्यालय पहुंचते हैं। इससे छात्र-छात्राओं को समस्याएं हो रही हैं और उनकी पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है। कई बार तो बच्चों के परिजनों ने शिक्षक से बातचीत कर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन शराबी शिक्षक अपनी आदतों से बाज नहीं आया, जिसके बाद लोगों ने मामले की खबर जिले में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन पर दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कार्रवाई न होने की वजह से अब एक ग्रामीण ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। इससे स्कूल के भीतर शराब के नशे में धुत शिक्षक आराम फरमा रहा है। एक वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है तो दूसरा वीडियो कुर्सी में बैठकर आराम फरमा रहा शिक्षक का यह वीडियो तीन दिन पहले का है। लोगों ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, शराबी शिक्षक का नाम उदयभान सिंह नट है। जब इस मामले में डीपीसी अमरनाथ सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी पूर्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी। शिक्षक को पूर्व में नोटिस दी गई थी, जांच कर शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button