विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले के साथ चल रहे विवाद पर पेश की सफाई, बोले…

मैच से पहले प्रतिक्रिया देते हुए विराट ने कहा कि हमारा फोकस सिर्फ गेम पर है. पत्रकारों द्वारा कोच अनिल कुंबले और उनके बीच विवाद होने के संबंध में सवाल पर विराट ने कहा कि यह केवल मनगढंत बाते हैं. मेरे और कोच अनिल कुंबले के बीच कोई विवाद नहीं है. हमारे बारे में बहुत ही बातें लिखी जा रही हैं. लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले के साथ चल रहे विवाद पर पेश की सफाई
मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए विराट ने कहा कि सहमति और असहमति का दौर चलता रहता है. अहमति सामान्य सी बात है. भारत में लोग अपने से ज्यादा सोच लेते हैं. मीडिया कुछ भी लिखता है लेकिन जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करता.

पाकिस्तान के साथ बड़ा मैच के संबंध में कप्तान कोहली ने कहा कि हम अपना स्वभाविक खेल खेलेंगे. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं. यह पूछे जाने पर कप्तान के रूप में आप कल के बड़े मैच को कैसे निपटेंगे तो विराट ने कहा कि मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता. कप्तान होने के बारे में मैं कुछ ज्यादा नहीं सोचता. मेरी बल्लेबाजी पहले की तरह है. मैं दबाव में आने की बजाय अपने मजबूत पक्षों पर फोकस कर रहा है. मेरे लिए चाहे सामान्य मैच हो या बड़े टूर्नामेंट का मैच, सब बराबर है क्योंकि क्रिकेट में हर गेम महत्वपूर्ण होता है.

पाकिस्तान के नए खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा कि वे परेशानी में डाल सकते हैं लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे. हम टीम के रूप इस बात पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button