गोंडा : सपा का बढ़ा दबाव तो पुलिस ने गिराई हत्यारोपी लल्लन के घर की बाउंड्रीवॉल

सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की हत्या को लेकर सपा के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में पहुंचकर मुख्य आरोपी उदयभान सिंह उर्फ लल्लन के घर की बाउंड्रीवॉल गिरा दी। घर के दरवाजे पर खड़े दो ट्रैक्टर, दो बाइक व मवेशी थाने ले आई। पुलिस ने मवेशी को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस लल्लन को पकड़ चुकी है। 

परसपुर थाना क्षेत्र के राजाटोला गांव के रहने वाले सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की 19 जुलाई की दोपहर घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। ओमप्रकाश सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने आरोपी उदयभान सिंह, उनके तीन बेटों व एक अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक आरोपी धर्मवीर सिंह उर्फ चंदन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी रोहित सिंह उर्फ बाबा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लियाा। 

पकड़ा गया लल्लन
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी और पुलिस टीम में मुठभेड़ हुई। मंगलवार की रात सवा नौ बजे परसपुर-बेलसर मार्ग पर चरहुंआ मोड़ के बगल में मुख्य हत्यारोपी भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बचाव करते हुए पुलिस टीम ने फरार लल्लन सिंह के पैर में गोली मारी। लल्लन पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित था। इससे पूर्व सोमवार की देर रात आरोपी रोहित सिंह को भी पुलिस टीम ने एनकाउंटर में धर-दबोचा। रोहित के पैर में भी गोली लगी है। 

मंगलवार को मुख्य आरोपी लल्लन सिंह के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी पकड़ लिया। आरोपी ने बीते दिनों परसपुर के राजा टोला के सपा कार्यकर्ता और नगर पंचायत के सभासद प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश सिंह की धारदार हथियार से हत्या की थी। जिसमें दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मंगलवार को सपा प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के घर पहुंचकर पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी।

Back to top button