गोंडा: तालाब में नहाने गए तीन बच्चे पानी में गिरे, दो की डूबने से मौत
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के करदा सगरा गांव स्थित सुग्गा गाड़ा तालाब में सोमवार की सुबह नहाने गए दो बालकों की मौत हो गई। तालाब में तीन बालक नहाने गए थे। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने एक बालक को बचा लिया। उसे गंभीर हालत में कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव के तीन बच्चे तिलकराज (11) पुत्र जिलई, शुभम (12) पुत्र विजय कुमार चौहान व आकाश (10) पुत्र उदयराज सोमवार की सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकले थे। तीनों गांव के समीप ही स्थित सुग्गा गाड़ा तालाब में नहाने लगे। नहाते समय अचानक तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तालाब के बाहर खड़े तिलकराज के बड़े भाई राजेश ने शोर मचाते हुए डूब रहे बालकों को बचाने की गुहार लगाई। शोर सुनकर पास के खेतों में धान की रोपाई कर रहे लोग दौड़े और तीनों बालकों को बेहोशी की हालत में तालाब से बाहर निकाला गया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय सिंह तिलकराज व शुभम को सीएचसी वजीरगंज ले गए। जहां अधीक्षक डॉ. आशुतोष शुक्ल ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश की सांसें चलती देख परिवार वाले कस्बे के निजी अस्पताल लेकर भागे। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो बच्चों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
एक ही गांव के दो बालकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। तिलकराज दो भाईयों में छोटा था, परिवार में बड़ा भाई राजेश ((13) और मां गीता है। राजेश ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के ही दुर्जनपुर पचूमी सराय खत्री गांव के वह मूल निवासी हैं। मगर उसके पिता ने कई साल पहले उन्हें छोड़ दिया था तभी से वह सभी करदा सगरा गांव में ननिहाल में रहते हैं। तिलकराज बंधवा स्थित एक मांटेसरी स्कूल में 6वीं का छात्र था। शुभम दाे भाईयों में छोटा था। परिवार में बड़ा भाई तालुकदार (18), बहन शर्मिला (15) है। पिता गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं। मां की तीन माह पहले मौत हो गई थी। गांव के लोग परिवार वालों को ढांढ़स बंधाने में लगे हैं।