सेना के वाटर फिल्टर प्लांट से क्लोरीन का रिसाव, 15 मिनट तक संकट में रहीं हजार बच्चों की सांसें

उधमपुर के संगूर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बजे के करीब मिलिट्री इंजीनियर सर्विसिज (एमईएस) के वाटर फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे 15 मिनट तक एक हजार के करीब स्कलू बच्चों व अन्य लोगों की सांसें संकट में रहीं। घटना के वक्त 100 मीटर दूर एक निजी स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल में उस वक्त 1000 के करीब बच्चे मौजदू थे। बच्चों को आनन-फानन बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में दोपहर के समय अचानक तेज गंध फैलने लगी। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिल्टर प्लांट के पास दुकानों को बंद करवा दिया और सैन्य क्षेत्र की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया। फिल्टर प्लांट के पास ही कॉमन पब्लिक स्कूल है।
जैसे ही गैस लीक हुई तो कक्षा में कुछ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि गैस लीक होने के बाद सैन्य क्षेत्र से बच्चों को स्कूल से निकालने का संदेश भेजा गया। इसके बाद बच्चों को स्कूल से बाहर खुले स्थान पर पहुंचाया और वाहनों से घर भेज दिया गया।
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फिल्टर प्लांट के अंदर गैस रिसाव वाले स्थान पर पानी की बौछारों से केमिकल के प्रभाव को खत्म किया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। गैस लीक होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है न ही जीएमसी में इससे पीड़ित कोई व्यक्ति पहुंचा।
एमईएस का यह फिल्ट्रेशन प्लांट काफी समय से चल रहा है। तकनीकी खराबी की वजह से गैस लीक हुई है। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।-जोगिंद्र सिंह, एसएसपी उधमपुर