राजनाथ सिंह मौलाना अतहर के 40वें की मजलिस में पहुंचे

majlis_landscape_1459673000एजेन्सी/ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मरहूम मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के 40वें की मजलिस रविवार को आसिफी इमामबाड़े में हुई।ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मरहूम मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के 40वें की मजलिस रविवार को आसिफी इमामबाड़े में हुई। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली मजलिस में पाकिस्तान के शिया धर्मगुरु अल्लामा हाफिज तसददुक हुसैन ने खिताब किया।

मजलिस में मुंबई के पूर्व राज्य सभा सदस्य डॉ. अख्तर हसन रिजवी, खोजा जमात के अध्यक्ष सफदर एच करम अली, आयत उल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि अहमद अली आब्दी शामिल हुए।इसके अलावा यूरोप से मौलाना सैयद मोहम्मद मूसवी, नासिर अब्बास, अमेरिका से सरफराज नकवी, पाकिस्तान से मौलाना जाफर बिलग्रामी, अफ्रीका से हुसैन सदानी, अली मोली दीना, ऑस्ट्रेलिया से अब्दुल कासिद आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button