अमरनाथ यात्रा : पहलगाम में पवित्र छड़ी मुबारक की प्रथम धार्मिक अनुष्ठान भूमि-पूजन आज

पवित्र छड़ी मुबारक की परम्परागत प्रथम धार्मिक अनुष्ठान भूमि-पूजा रविवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में होगी। यह पवित्र अमरनाथ जी यात्रा के पारम्परिक रास्ते का पहला पड़ाव है। भगवान शिव की छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी ने कहा, छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी यात्रा 2024 के शुभ अवसर पर परम्परागत प्रथम धार्मिक अनुष्ठान भूमि-पूजन, नवग्रह पूजन, पवित्र छड़ी-पूजन एवं ध्वजारोहण का आयोजन व्यास-पूर्णिमा (21 जुलाई) प्रातः 11 बजे छड़ी विश्राम-स्थल पहलगाम में किया जाएगा।
पवित्र छड़ी के वार्षिक कार्यक्रम की घोषणा करते हुए महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा कि छड़ी मुबारक को 4 अगस्त को श्रीनगर के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर और 5 अगस्त को शारिका भवानी मंदिर ले जाया जाएगा। इसके बाद 7 अगस्त को श्रीनगर के श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी स्थापना की रस्में निभाई जाएंगी।
इसके बाद 9 अगस्त को नाग-पंचमी पर श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा में छड़ी पूजन के बाद वे पवित्र छड़ी को 14 और 15 अगस्त को पहलगाम, 16 अगस्त को चंदनवाड़ी, 17 अगस्त को शेषनाग और 18 अगस्त को पंचतरणी में रात्रि विश्राम के बाद श्री अमरनाथ गुफा मंदिर ले जाएंगे, जहां वे 19 अगस्त को पड़ने वाली श्रावण पूर्णिमा पर पूजन और दर्शन करेंगे।