उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का प्रशासनिक फेरबदल

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बार है जब आईपीएमस अधिकारियों का तबादला किया गया है। उत्तर प्रदेश में बीते शनिवार (20 जुलाई) को 3 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। वहीं इससे पहले 13 जुलाई को 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था।

3 IPS अफसरों का ट्रांसफर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी उपेंद्र अग्रवाल JCP Law & Order Lucknow को EOW भेजा गया। वहीं उपेंद्र अग्रवाल अभी मेडिकल लीव पर चल रहे थे। आईपीएस अमित वर्मा लखनऊ के नए JCP बनाए गए हैं। इसके अलावा DGP मुख्यालत में SP IPS संतोष मिश्रा का भी तबादला किया गया है। उन्हें एसपी टेक्निकल सर्विस बनाया गया है।

इससे पहले 2 PPS अधिकारियों का किया गया था तबादला
आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी सतीश चंद्र को एसडीएम चित्रकूट से ओएसडी उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा बनाया गया था। पीसीएस अधिकारी अमित शुक्‍ला को सहायक नगर आयुक्‍त वाराणसी का बांदा हुआ तबादला निरस्‍त कर दिया गया था। इन सब के अलावा योगी सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए थे। वहीं गाजियाबाद जिले सहित 7 सीएमओ का तबादला कर दिया गया था।

Back to top button