यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश में जल्दी ही 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी सत्ताधारी पार्टियों ने कमर कस ली है और तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यूपी उपचुनाव में सपा-कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने के लिए राजी है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस को गाजियाबाद सीट दे सकती है। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से 4 सीटों की डिमांड की थी जिनमें फूलपुर,मझवां, कुंदरकी, मीरापुर सीट शामिल है।
सपा इन सीटों पर उतार सकती है अपने उम्म्मीदवार
उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से सपा जिन 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है उसमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट है।
UP की इन 10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
आपको बता दें कि उत्तर की 10 विधानसभा सीटों- करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है। इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी का कब्जा है। आरएलडी और निषाद पार्टी की 1-1 सीट हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की 3 सीटें हैं।