अच्छे-भले लुक को बिगाड़ सकती है एक छोटी सी बिंदी

फेस शेप के हिसाब से बिंदी
ओवल फेस
इस तरह के फेस शेप में फोरहेड और चिन लगभग समान अनुपात में होता है और चीकबोन्स खासतौर से हाइलाइट होता है। इस तरह के फेस शेप की अच्छी बात है कि आप किसी भी तरह की बिंदी लगा सकते हैं, लेकिन फिर भी लंबी बिंदी लगाना अवॉयड करें। इसके साथ ही लिपस्टिक से मैच करती हुई बिंदी लगाएं।

गोल फेस
वर्टिकल बिंदी इस फेस शेप पर ज्यादा अच्छी लगती है। बहुत बड़ी गोल बिंदी इस तरह के फेस पर नहीं जंचती है, लेकिन छोटी साइज की गोल बिंदी आपके लुक को इन्हैंस करन का काम करती है।

स्क्वेयर फेस
स्क्वेयर फेस में फोरहेड, चीकबोन्स और जॉ लाइन सब एक शेप में होते हैं। इस शेप का खास फीचर होता है चौड़ी जॉ लाइन, तो आप छोटी गोल या वी शेप बिंदी चुनें। चौड़ी और जियोमेट्रिकल बिंदी बिल्कुल न लगाएं।

हार्ट शेप फेस
इस फेस शेप में फोरहेड चौड़ा होता है और चिन पतली। अगर आपका फेस हार्ट शेप है, तो लंबी बिंदी न लगाएं। इससे फोरहेड और ज्यादा हाइलाइट होगा। नॉर्मल साइज की गोल बिंदी आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करेगी।

Back to top button