घर में घुसा बाढ़ का पानी, यूं तैरती दिखीं मछलियां

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ की संभावना प्रबल हो गई. कई इलाकों में पानी घर के अंदर भी पहुंच गया है. लेकिन ये पहली बार ऐसा नहीं है, जब बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसी प्राकृतिक आपदा लगभग हर साल देखने और सुनने को मिल जाती है. लेकिन क्या सड़कों पर जल-जमाव, बाढ़ जैसी स्थिति सिर्फ भारत में ही देखने को मिलती है? क्या विदेशों में बाढ़ नहीं आता है? इस तरह के कई सवाल कुछ लोगों के मन में उठते होंगे. ऐसे में बता दें कि बाढ़ विदेशों में भी आता है. चीन में तो 1 दिन में ही इतनी जोरदार बारिश हुई है कि वहां के बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भी बाढ़ से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. आज हम आपको एक विदेशी द्वारा शेयर किए गए बाढ़ का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक घर के अंदर बाढ़ का पानी घुस गया है. मछलियां और मेंढक तैर रहे हैं. बाहर का नजारा भी समंदर की तरह दिखाई दे रहा है. ये भारत के किसी इलाके का है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फेलिप मट्टोस (@fmattosh) ने शेयर किया है. हैशटैग में उन्होंने भारत का जिक्र किया है और कैप्शन में लिखा है कि एक्वेरियम? यह किस काम का है? दरअसल, फेलिप संभवत: घूमने के लिए भारत आए हुए थे, उसी दौरान जोरदार बारिश से बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए. पहली नजर में देखने से यह वीडियो केरल का नजर आता है. फेलिप ने होटल की जगह घर में रूके थे. वे जिस घर में थे, उसमें जोरदार बारिश के बाद बाढ़ का पानी घुस गया. फर्श पर न सिर्फ मछलियां तैरती दिखीं, बल्कि मेंढक भी घुस आए थे. फेलिप ने जब घर का दरवाजा खोलकर दिखाया तो बाहर का नजारा किसी समंदर की तरह था. सामने तालाब से लेकर घर के अहाते तक पानी भरा हुआ था. दूर-दूर तक जमीन नजर नहीं आ रही थी. बाहर के गेट भी पूरी तरह पानी में डूबे दिख रहे थे.

हालांकि, ब्राजील के रहने वाले फेलिप ने इस वीडियो को शेयर तो किया है, लेकिन कुछ भी गलत नहीं लिखा. शायद उन्हें भी बाढ़ की भयावहता का अंदाजा है. चूकि ब्राजील में भी इस तरह के हालात देखने को मिल जाते हैं. इंस्टाग्राम पर फेलिप के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि लाखों लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. इतना ही नहीं, वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब तक 25 सौ ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कोई इसे घर की जगह वाटरपार्क करार दे रहा है, तो कोई फिश फार्म.

Back to top button