पत्रकारिता से शुरू हुआ था सीएम भजनलाल का सफर, जर्नलिस्टों के लिए ये किए घोषणा

भजनलाल शर्मा, जो अब राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं, ने भारतीय जनता पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। गुरुवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पत्रकारिता के दिनों का खुलासा किया, जिससे सभी चौंक गए। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान वे भरतपुर से बस से आते थे और उत्तर प्रदेश के अखबार के ऑफिस में दो-तीन घंटे बैठकर खबरें लिखा करते थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार, राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम और स्वतंत्र पत्रकारों के लिए अधीस्वीकरण में सरलीकरण शामिल हैं। पत्रकारों ने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। भजनलाल शर्मा ने यह भी बताया कि वे एक अच्छे पाठक हैं और आज भी रोज रात को सोने से पहले एक अच्छी पुस्तक के तीन-चार पन्ने पढ़ते हैं। उन्होंने प्रेमचंद के उपन्यासों को पढ़ने का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी पुस्तकों को पढ़ने की आदत हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देती है।

भारतीय जनता पार्टी में पत्रकारिता से सियासत तक के सफर में बड़े नाम शामिल हैं, जैसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जो ‘वीर अर्जुन’ अखबार के संपादक रहे थे, और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, जो संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइज’ में काम कर चुके हैं।  भजनलाल शर्मा ने खुलासा किया कि जब उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए लिया गया था, तो उन्हें इसका अनुमान नहीं था। उनकी सरकार के आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व अब भी वैसा ही है, जैसा पार्टी कार्यालय में लोगों से मिलते वक्त रहता था।

Back to top button