राजस्थान: दक्षिणी राजस्थान में आज भारी वर्षा की चेतावनी
राजस्थान में आज यानी गुरुवार को डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अति भारी वर्षा हो सकती है। मीनसून की टर्फ लाइन आज दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हालांकि, बीते तीन दिन से राजस्थान में मानसून की स्थिति कुछ कमजोर पड़ी है। लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 से 21 जुलाई तक प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में भारी वर्षा होगी। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आज भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में कहीं-कहीं हल्के व मध्यम दर्ज की बारिश हुई है।
बांसवाड़ा में 120 एमएम तथा जालौर के सांचौर में 71 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के बांधों में इस दौरान करीब 16 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक हुई है। कृषि विभाग ने 21 जुलाई तक खरीफ की फसलों में मूंग, तिल, मोठ, ग्वार और बाजरे की बुआई के लिए उपयुक्त समय बताया है।