रास्ता विवाद को लेकर बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी इलाके के गांव करोडी में एक युवक फिल्मी अंदाज में हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया। इसके बाद युवक सुसाइड करने धमकी देने लगा। बिजली के खंभे पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलने से पहले मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस रास्ता विवाद के मामले में पहले से ही मौके पर मौजूद थी। युवक के खंभे पर चढ़ने से मौके पर हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने तत्काल सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई
मौके पर तैनात हेड कांस्टेबल दीपक सिंह ने बताया कि बन्नूलाल और दीपेन्द्र समेत अन्य के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने खेत पर आवाजाही के लिए रास्ता निर्माण का काम शुरू कर दिया था, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। इसी विवाद के चलते रविवार को दूसरे पक्ष का एक युवक हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे पर चढ़ गया और करंट से सुसाइड की धमकी देने लगा।
बालाजी थाने के एएसआई जयदेव ने बताया कि रास्ता निर्माण बंद कराने को लेकर झगड़ा होने की संभावना के चलते पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। लेकिन, युवक पुलिस से नजरें बचाकर हाई टेंशन पोल पर चढ़ गया। करीब 45 मिनट बाद युवक को समझाकर खंभे से नीचे उतारा गया। इस मामले में पुलिस ने महेन्द्र, दीपेन्द्र व बन्नूलाल सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।